Type Here to Get Search Results !

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दिए 101 कन्याओं को विवाह सहायता राशि के चेक

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के वृंदावन धाम में आयोजित एक समारोह में 101 कन्याओं को 51- 51 हजार रुपए की विवाह सहायता राशि के चेक वितरित किए। डॉ. मिश्रा ने कन्या विवाह सहायता राशि वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए समग्र प्रयास कर रही है।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार के द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, उज्जवला गैस योजना, कन्यादान योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएँ संचालित की जा रही है। सरकार ने महिलाओं को नौकरियों और पंचायत राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत तक आरक्षण प्रदान किया है, जिससे समाज के विकास में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।

समारोह में भांडेर विधायक श्रीमती रक्षा सिरौनिया, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति अध्यक्ष श्रीमती रजनी पुष्पेंद्र रावत, जनपद पंचायत दतिया की प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती रीता यादव एवं अन्य  वरिष्ठ जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.