Type Here to Get Search Results !

विवाहित को भगाया लाया था बेटा, परिजनों ने की घर में घुसकर मां की हत्या, आरोन पुलिस ने दबोचे दो आरोपी

गुना। विवाहित को भगाने के मामले में आरोन थानांतगत पठार मोहल्ले में हुई लड़के की मां की हत्या के मामले में पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल 10 अक्टूबर को आरोन के पठार मोहल्ला निवासी गोलू ओझा अशोकनगर से 23 वर्षीय एक विवाहिता को भगाकर ले आया। जिसकी तलाश में विवाहिता का पति बलराम ओझा निवासी ग्राम कुल्हाड़ी थाना बदरवास, जिला शिवपुरी, फूफा ससुर राजेश ओझा निवासी अशोकनगर, भाई कल्ला ओझा, लालू ओझा एवं विपिन ओझा निवासीगण ग्राम धमनार, थाना केंट दो मोटर सायकलों से रात्रि में करीबन 11:40 बजे आरोन पहुंचे। एक मोटर सायकल पर कल्ला ओझा व लालू ओझा थे एवं दूसरी पर बलराम ओझा, विपिन ओझा व राजेश ओझा थे। 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

यह सभी गोलू ओझा एवं विवाहिता की तलाश करते हुये पठार मोहल्ला में गोलू ओझा के घर के पास पहुंचे। उसके घर से कुछ ही दूरी पर एक मोटर सायकल पर विपिन ओझा, राजेश ओझा एवं बलराम ओझा खड़े हो गये। वहीं कल्ला ओझा तथा लालू ओझा उसके घर पर पहुंचे और गेट खटखटाया जब किसी ने गेट नहीं खोला तो वह दोनों गेट तोडकर घर में घुस गए। जिन्होंने घर में गोलू ओझा और विवाहिता को तलाश किया। जिनके घर में नहीं मिलने पर उनके द्वारा घर में मौजूद गोलू की मां अमर बाई एवं अमर बाई के भतीजे सोनू ओझा के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान कल्ला एवं लालू ने घर में पड़ी चारपाई की पाटी को उठाकर अमर बाई के सिर में इतने जोर से मारा कि पाटी बीच में से दो भागों में टूट गई। जिससे अमर बाई के सिर में गंभीर चोट आने एवं बहुत ज्यादा मात्रा में रक्त निकल जाने से अमर बाई (50) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कल्ला व लालू बाहर खड़े अपने तीनों साथियों के साथ वहां से भाग गए।

घटना की जानकारी मिलते हीु मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं घटना के फरियादी सोनू ओझा निवासी ग्राम सोवत की रिपोर्ट पर से हत्यारोपी लालू ओझा एवं कल्ला ओझा के विरूद्ध थाना आरोन में धारा 302, 450, 323, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान एफएसएल अधिकारी आरसी अहिरवार ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। वहीं हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस ने गुना, धमनार व अन्य कई जगहों पर दविशें दीं। इसमें पुलिस के तकनीकी संसाधनों की मदद ली गई और  घटना के मात्र दो घंटे के भीतर ही मुख्य आरोपियों कल्ला उर्फ दीपक ओझा एवं लालू ओझा निवासीगण ग्राम धमनार थाना केंट गुना को गिरफ्तार कर लिया गया। इन आरोपियों के तीन साथियों विपिन ओझा, राजेश ओझा व बलराम ओझा की पुलिस द्वारा पूरी रात निरंतर तलाश की गई और जिनके पीछे अभी भी टीमें लगीं हुई और जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी में टीआई बलबीर सिंह गौर, मंदाकिनी पटेल, किशोर टोप्पो, जयदेव सिंह यादव, भानुप्रताप सिंह रधुवंशी, दिनेश रघुवंशी, लाखन सिंह रघुवंशी, डिग्लेश धाकड़, रंजीत रघुवंशी, सलीम खान, सुनील रघुवंशी, पराममोहन दुवे, दीपक ओझा, प्रदीप रघुवंशी, मनमोहन लोधी एवं रामकुमारी रघुवंशी की विशेष भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.