ब्यूरो, लखनऊ.
31 दिसंबर को लखनऊवासी श्रद्धा शर्मा के लटके-झटकों के साथ इस साल को अलविदा कहेंगे। कई रियलिटी शोजÞ और बिग बॉस से मशहूर हुई श्रद्धा शर्मा एक जानी-मानी स्टेज परफारमर रही हैं। लेकिन, अब तक लखनऊ वाले उनके हुस्न के जलवों से अछूते ही थे। ऐसे में पहली बार 31 दिसंबर को लखनऊ वाले श्रद्धा के नजरे-अंदाज से रु-ब-रु होंगे।
जाहिर है, यह चुनौती याना और गीता के लिए है, जो इसके जवाब में अपने जलवे कैसे दिखाएंगी। बहरहाल, देखते हैं नवाबों की नगरी लखनऊ में श्रद्धा शर्मा का इस्तकबाल किस तरह से होता है।