Type Here to Get Search Results !

फर्स्ट को पीछे धकेला और सेकेंड को मौका दे दिया

जनसुनवाई में बाल रंग में भ्रष्टाचार की पोल खुली
कलेक्टर की जनसुनवाई में आए 118 आवेदन 

 
ब्यूरो, भोपाल.

 
साहब, मेरी बेटी हिमांशी ब्रिलीयंट कांवेंट स्कूल, जहांगीराबाद में पढ़ती है और उसने बाल रंग के जिला स्तरीय डांस कांप्टीशन में प्रथम स्थान पाया था, जबकि दूसरे स्थान पर डीपीएस स्कूल की शुभी व्यास रही थी। इसके बाद भी संभागस्तरीय बालरंग प्रतियोगिता में शुभी व्यास को ही भेजा गया। हालांकि, नियम है कि सिर्फ प्रथम स्थान वाले को ही भेजा जाता है। मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ है, जिससे संभाग स्तर पर एकल नृत्य में अपनी प्रतिभा दिखाने और विजेता होने का अवसर छीन लिया गया।
यह शिकायत हिमांशी की मां किरण साहू, निवासी जवाहर भवन, बुधवारा ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में की। जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को 15 दिन में मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर की जनसुनवाई में 118 आवेदन आए, जिनको जांच एवं कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है।

धमका रही है बिजली कंपनी
शिवचरण पिता बट्टूलाल निवासी लखापुर ने बताया कि, विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जबरिया वसूली की जा रही है। एक साल पहले विभागीय कर्मचारी ने खेत में आकर एक पंचनामा बनाया और उस पर हस्ताक्षर करवा लिया। इसके बाद 7-11-2012 को नोटिस दिया कि 20158 रुपए जमा करें। यह राशि जमा नहीं करने पर कंपनी न्यायालय में परिवाद दायर कर देगी।

बूढे बाप को मांगनी पड़ रही है भीख
साउथ टीटी नगर निवासी बाबूलाल उमरे ने अपने आवेदन में तीन बेटों द्वारा धोखाधड़ी कर मकान और संपत्ति हड़पने की शिकायत की। उन्होंने अपने तीनों बेटों से भरण पोषण भत्ता दिलाये जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह भीख मांगकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

आईआईएम के छात्रों ने देखी कार्रवाई
इंदौर के आईआईएम के करीब एक दर्जन छात्र कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई की व्यवस्थाआें को समझने पहुंचे। उन्होंने अपर कलेक्टर बसंत कुर्रें से जनसुनवाई तथा विभाग द्वारा अन्य किए जाने वाले कार्यों संबंधी जानकारी भी प्राप्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.