Type Here to Get Search Results !

रेल कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से लें अफसर

पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने भोपाल दौरे में दी रेलवे अधिकारियों को नसीहत

ब्यूरो, भोपाल



रेल कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से लें अफसर
पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एसवी आर्य ने कहा है कि, रेल कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारी गंभीरता से ध्यान दें।
रेलवे महाप्रबंधक आर्य ने गुरुवार को अपने एक दिनी प्रवास और निरीक्षण के तहत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों, कंट्रोलर और रनिंग अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। रेलवे महाप्रबंधक ने अधिकारियों से कहा कि रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को हल्के में न लेकर अच्छी तरह सुनें और त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करें। ताकि, कर्मचारियों को बार बार अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए ज्ञापन देने या आंदोलन करने की जरुररत नहीं पडे।
उन्होंने बताया कि, बीना से हबीबगंज तक डाली जा रही तीसरी रेलवे लाइन को पूरा करवाने में आ रही समस्याओं से पार पाने के लिए छोटे-छोटे टुकड़ों में तीसरी लाइन को शुरू किया जाएगा। इससे तीसरी लाइन तैयार भी हो जाएगी और समस्याएं भी हल होती चली जाएंगी। उन्होंने कहा कि, जहां बिना व्यवधान के काम हो सकता है तो वहां पहले और तत्काल किया जाए। 
इस मौके पर सीएमई अवनीश दवे, डीआरएम राजीव चौधरी, सीनियर डीसीएम मंदीप सिंह भाटिया, सीनियर डीओएम विजेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

ट्रेनों को तेजी से चलाएं

महाप्रबंधक एसवी आर्य
महाप्रबंधक एसवी आर्य

पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने कहा कि, अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि ट्रेनें तेजी से चलें और यात्रियों को सही समय पर गंतव्य तक पहुंचाएं। इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होंगे। उन्होंने कहा कि, ठंड के मौसम में कोहरे का असर रहता है, इसके नतीजे में फील्ड स्टाफ को भी दुर्गम परिस्थितियों में काम करना पड़ता है। इसलिए आपसी समन्वय व सहयोग से ट्रेनों के आवागमन में आने वाली रुकावटों को दूर करें।

प्रतिदिन रिपोर्ट देखी जाए
पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि, रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों और स्टाफ की रिपोर्ट डेली रिपोर्ट देखें और कमियों को दूर करें। इसके साथ ही रनिंग स्टाफ पर ध्यान देते हुए सुनिश्चित किया जाए कि, उनकी समस्या किस तरह की है और उसे कैसे दूर किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.