Type Here to Get Search Results !

चार जनवरी तक चलेगी वाराणसी-दिल्ली स्पेशल

ब्यूरो, वाराणसी.

दिसंबर महीने में यात्रियों की अधिक संख्या और वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने वाराणसी-दिल्ली स्पेशल काशीराज एक्सप्रेस को तीन दिसंबर से बढ़ाकर चार जनवरी तक चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेन 04203 तीन दिसंबर से पांच जनवरी तक तक सोमवार, बुधवार, और शनिवार को वाराणसी से शाम 6:15 बजे चलने के बाद लखनऊ, मुरादाबाद और गाजिÞयाबाद के रास्ते सुबह 10:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन 04204 चार दिसंबर से छह जनवरी तक दिल्ली से मंगलवार, गुरुवार और रविवार को दोपहर दो बजे चलकर लखनऊ होते हुए सुबह 5:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

पहली यात्रा पर रवाना मंडुआडीह-छपरा इंटरसिटी
रेल बजट 2012 में घोषित मंडुआडीह-छपरा इंटरसिटी मंगलवार शाम 5:25 बजे मंडुआडीह से छपरा के लिए रवाना हुई। पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने बताया कि यह ट्रेन प्रतिदिन मंडुआडीह से शाम 5:25 बजे चलकर वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, मऊ, इंदारा, रतनपुरा,रसड़ा, चिलकहर, फेफना और बलिया होते हुए रात 10:45 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में सुबह चार बजे छपरा से चलकर उसी रास्ते सुबह के ही 9:25 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी। ट्रेन में एक वातानुकूलित कुर्सियान, दस जनरल व दो एसएलआर गार्ड ब्रेक होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.