
जनपद मिर्जापुर के थाना अलिया के ग्राम बसोरों निवासी 20 वर्षीय अमिताभ पुत्र छोटे, ईरा कम्पनी में काम करता है। आज सुबह हरदोई बाईपास के पास सड़क की नाप जोख कर रहा था कि, अचानक वह 11 हजार वोल्ट की लाइन से टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने बताया कि बाईपास के पास 11 हजार वोल्ट के बहुत सारे तार लटके हुए है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।