
श्यामनगर निवासी महेशचंद साहू, दशहरा मैदान निवासी सरस जैन, दीपक विश्वकर्मा, मुकेश राजपूत, विमल जैन, देवेन्द्र जैन ने बताया कि शाम के समय अचानक विद्युत प्रवाह तेज हो गया। इसके नतीजे में छोटी सीएफएल बहुत तेज प्रकाश देने लगी, जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह फ्यूज हो गई। कम्प्यूटर्स के पार्ट्स जल गए, फ्रि ज, प्रोजेक्टर, टीवी, पंखे, इलेक्ट्रिक चूल्हे जल गए। इससे करीब 100 परिवार प्रभावित हुए है, जिनका हजारों रुपए का नुकसान हो गया। सभी पीड़ितों ने विद्युत अधिकारी आरके मिश्रा को ज्ञापन देकर नुकसान की भरपाई कराने की मांग की है।
इस संबंध में विद्युत अधिकारी आरके मिश्रा का कहना है कि अचानक वोल्टेज कैसे बढ़ गया, इसका कारण पता करवा रहे हैं। घटना व नुकसान की भरापाई के आवेदन के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को बता दिया गया है।