मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के एक ग्राम में दबंगों ने एक ग्रामीण को सवा महीने के लिए ग्राम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस ग्रामीण को यह आरोप लगाकर सजा दी गई है कि, उसकी वजह से एक मवेशी की मौत हो गई है। वनवास की सजा के साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि, यदि वह सजा का पालन नहीं करता है तो उसे समाज से बेदखल करके हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा।
सीहोर से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सेवनिया में एक ग्रामीण को उसके कारण मवेशी की मौत हो जाने का आरोप लगाया गया है। इस आरोप के चलते उसको जात से बंद करने और हुक्का पानी बंद करने की धमकी देकर दंबगों ने उसे सवा महीने के लिए ग्राम से बाहर निकाल दिया है। उस ग्रामीण से कहा गया है कि सवा महीने वह ग्राम से बाहर जंगल में समय व्यतीत करे, उसके बाद ही उसे ग्राम में प्रवेश दिया जाएगा।
पीड़ित किसान की जुबानी, कुप्रथा की कहानी