ग्राम मढ़िया निवारी में यज्ञ व मेला स्थल की करीब दो एकड़ भूमि पर ग्राम के ही व्यक्ति ने बागड़ लगाकर बखरनी कर बोवनी कर दी।
![]() |
मढ़िया निवारी में यज्ञ व मेला स्थल |
इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। इस मामले की शिकायत के बाद तहसीलदार मय राजस्व अमला और पुलिस बल लेकर जब तब ग्राम मढ़िया पहुंचे, तब तक अतिक्रमणकारी ने जमीन पर बोवनी करके गायब हो गया।
हल्का पटवारी व पुलिस ने मौका मुआयना कर यज्ञ स्थल व मेले की भूमि पर मुकेश तिवारी द्वारा अतिक्रमण कर बोवनी करना पाया गया। अतिक्रमणकारी के नहीं मिलने पर उसके परिजनों को तत्काल भूमि रिक्त करने के लिए निर्देशित किया गया है, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।