रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
 
मप्र
 स्थापना दिवस पर नवांकुर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं सहित शिक्षिक 
शिक्षिकाओं ने सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजो को बीएमओ जितेन्द्र चौधरी के 
मार्गदर्शन में फल बांटकर मप्र स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और मरीजो के 
जल्द ठीक होने की कामना की। 
फल
 वितरण कार्यक्रम में स्कूल के संचालक अमरसिंह शाक्य, प्रार्चाय ममता 
शाक्य, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश ताम्रकार,अजबसिंह लोधी, पं. नेतीशरण भार्गव,
 राकेश भार्गव, संजय विश्वकर्मा, कमल साहू, प्रवीण जैन, सीताराम सोनी, 
युवराज अग्रवाल, कमल नामदेव, तरूण सेन ने सहयोग किया। 
            
मप्र स्थापना दिवस पर मरीजों को बांटे फल
नवंबर 01, 2014
0
Tags

 
 
 
 
 
 
 
 
