Type Here to Get Search Results !

आप नेताओं ने बलात्कार पीड़ितों की मचं पर करवाई नुमाइश

एके माहेश्वरी, खंडवा/भोपाल

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बलात्कार पीड़ित नाबालिग लड़कियों की मंच पर नुमाइश लगवा दी। वह भी तब, जब सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार पीड़िता और उसके परिवार की पहचान को किसी भी हालत में सार्वजनिक नहीं करने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही आईपीसी की धारा 228 के सेक्शन ए के तहत दंडनीय अपराध भी है। बावजूद, घोगल गांव में जलसत्याग्रह की समाप्ति के मौके पर मंच पर आप के राष्ट्रीय नेता संजय सिंह, आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी मार्लिनी और मध्यप्रदेश आप के सचिव अक्षय हुंका आदि की मौजूदगी में बलात्कार पीड़िताओं को मय परिवार के न सिर्फ पेश किया गया, बल्कि परिजनों को आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर खुले चेहरे के साथ बलात्कार की पूरी घटना को माइक के जरिए प्रसारित भी करवाया गया। 

मंच पर पीड़ितों के साथ बलात्कार कांड बयान करते परिजन
मंच पर पीड़ितों के साथ बलात्कार कांड बयान करते परिजन
घोगल जल सत्याग्रह की समाप्ति पर आम आदमी पार्टी के मंच पर तमाशा
 
बलात्कार पीडित नाबालिग लड़कियां और परिवार को मंच पर खड़ा किया



गौरतलब होगा कि खंडवा जिले के घोगल गांव में मंगलवार को जल सत्याग्रह आंदोलन समाप्ति पर हजारों जल सत्याग्रहियों की भीड़ थी, तभी माइक से एनाउंसमेंट किया गया कि, फलां गांव की नाबालिग लड़कियों के अपहरण और कई दिनों तक हुए सामूहिक बलात्कार के बारे में बताने के लिए पीड़ित परिवार मंच पर आ रहे हैं। इसके बाद आप पार्टी की टोपी पहनाकर आप नेता डॉ. बीपी मिश्रा ने पहले एक पीड़ित लड़की के पिता को माइक सौंपा गया और उससे आपबीती सुनाने को कहा गया। इसके बाद दूसरी पीड़िता के भाई को माइक दिया जाकर उससे भी घटना सुनाने को कहा गया। 

 बलात्कार का सजीव प्रसारण सुनते आप के हजारों कार्यकर्ता

बलात्कार का सजीव प्रसारण सुनते आप के हजारों कार्यकर्ता
अपहरण, बलात्कार और देहव्यापार का शर्मनाक बयान
मंच पर बलात्कार पीड़िताओं के परिजन ने बताया कि, खंडवा की गणेश तलाई क्षेत्र में रहने वाली दो छात्राएं स्कूल का बोलकर घर से निकली और लापता हो गई थी। ये छात्राएं दो माह बाद खंडवा लौटी और जो बताया वह बेहद शर्मनाक होने के साथ ही देह व्यापार के रैकेट का खुलासा करने वाला था। एक पीड़िता ने बताया की 26 जनवरी,2015 को वह अपनी सहेली के साथ खंडवा के स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की परेड देखने गई थी। जहां वह अपने दोस्तों के साथ बात कर रही थी की एक पुलिसकर्मी सुनील मुजाल्दे ने उनकी बातचीत का वीडियो बना लिया और घर वालो को बताने की धमकी देकर जबरन देशगांव के जंगल में ले गया। यहां सिपाही और उसके साथी ने बलात्कार किया। इसके बाद दोनों लड़कियों को इंदौर जाने के लिए एक बस में बैठाया और फिर इंदौर से भोपाल ले गए। भोपाल में भोपाल टॉकीज के पास जुमेराती इलाके में कमरा दिखाने की बात को लेकर मनीष और उसके साथी ने दोनों के साथ बलात्कार किया। कुछ दिन रखने के बाद भोपाल में ही एक महिला के सुपुर्द कर दिया जो इन दोनों लड़कियों से देह व्यापार करवाने लगी। दूसरी पीड़िता ने भी यही दोहराते हुए यह भी बताया की देह व्यापार का विरोध करने पर आरोपी महिला के साथी किन्नर रानी ने उसके दाहिने हाथ और पैर को घुटने के पास जलती सिगरेट से दागा था। 

मंच पर विराजमान आप नेता संजय सिंह और आतिशी मर्लिनी
मंच पर विराजमान आप नेता संजय सिंह और आतिशी मर्लिनी
अजाक पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं
खंडवा कोतवाली पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों को 15 अप्रैल को बरामदगी के बाद कोर्ट में धारा 164 के बयान दर्ज करवाए, जिसमें आरक्षक और उसके साथियों पर अपहरण व दुष्कर्म के आरोप लगाए गए। कोतवाली पुलिस के अनुसार पीड़ित लड़कियों की शिकायत पर आरोपी पुलिसकर्मी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़ित लड़कियों का मेडिकल करवाया गया। चूंकि एक छात्रा अनुसूचित जाति वर्ग की थी, लिहाजा केस डायरी अजाक पुलिस को सौंप दी गई। फिलहाल इस मामले की विवेचना नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान कर रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण ही पुलिस और प्रशासन पर आरोप लग रहे हैं।

पुलिस को है लिखित शिकायत का इंतजार
जो भी आप पार्टी के मंच पर हुआ है, उसकी लिखित शिकायत मिलने पर ही जांच और कार्रवाई हो सकेगी। इस मामले में स्वत: संज्ञान लेने की अधिकारिता पुलिस के पास नही है।
गोपाल खांडेल, एडीशनल एसपी, खंडवा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.