Type Here to Get Search Results !

वाहनों के दुरूपयोग पर 11 हजार 269 प्रकरण पंजीबद्ध

भोपाल 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद 6 अक्टूबर से 9 नवम्बर 2018 तक प्रदेश में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के अन्तर्गत 34 हजार 618 गैर जमानती वारंट तामील करवाये गये हैं। इसी दौरान 3 हजार 347 अवैध हथियार जब्त किये गये हैं और 2 लाख 58 हजार 44 शस्त्र थानों में जमा कराये गये हैं।
सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 16 लाख 99 हजार 611 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इनमें से 16 लाख 46 हजार 407 प्रकरणों में कार्यवाही की गयी है। शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 12 लाख 88 हजार 265 प्रकरण पंजीबद्ध कर 12 लाख 54 हजार 959 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 4 लाख 11 हजार 346 प्रकरण पंजीबद्ध कर 3 लाख 91 हजार 448 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। इसी अवधि में वाहनों के दुरूपयोग पर 11 हजार 269 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.