Type Here to Get Search Results !

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन ड्यूटी के दौरान श्री डाबर एवं श्री पारगी के निधन पर शोक व्‍यक्‍त

भोपाल 

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने देवास में चुनाव ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में श्री कुंवर सिंह डाबर एवं श्री कमल पारगी के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। 18 नवम्बर को देवास में नाहर दरवाजा राजौदा चौराहे के पास एसएसटी चैकपोस्‍ट पर निर्वाचन कार्य की ड्यूटी के दौरान ट्रक क्रमांक एमपी06 एचसी-1782 एसएसटी टीम कैम्‍प चेकिंग पाईंट पर पलटने से ड्यूटी पर तैनात उपयंत्री श्री कुंवर सिंह डाबर एवं आरक्षक-710 श्री कमल पारगी देवास ट्रक के नीचे दब गये। दोनों को तत्‍काल जिला चिकित्‍सालय एम.जी.एच. देवास भेजा गया था, जहाँ डॉक्‍टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया।
स्‍वर्गीय श्री डाबर उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी ग्राम नवलपुरा थाना कसरावद जिला खरगोन तथा स्‍वर्गीय श्री पारगी उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम भेड़ली थाना शिवगढ़ जिला रतलाम के निवासी हैं। दोनों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव के लिये कल ही सम्मानपूर्वक रवाना किये गये।

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कांता राव द्वारा दुर्घटना में दिवंगत श्री डाबर एवं श्री पारगी के परिजनों को रूपये 10-10 लाख की सहायता राशि दिये जाने के निर्देश दिये हैं। सहायता राशि में से तात्‍कालिक सहायता राशि 2-2 लाख रूपये परिजनों को देने के निर्देश कलेक्‍टर देवास को दिये गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.