पुलवामा हमले के बाद केंद्र सरकार ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अध्यक्षता में सुबह 11 बजे संसद की लाइब्रेरी में होगी। माना जा रहा है कि सरकार सभी राजनीतिक दलों को हमले के बारे में पूरी जानकारी देगी और आगे की रणनीति पर भी चर्चा की जा सकती है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी की बैठक में सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला लिया गया था।
सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार इस हमले के बाद उठाए जाने वाले किसी भी कदम से पहले विपक्षी दलों को भी विश्वास में लेना चाहती है। इसके
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस हमले की निंदा की और कहा, ' पुलवामा हमला बहुत दुखद है और पूरा विपक्ष एकसाथ जवानों और सरकार के साथ खड़ा है। देश को कोई भी शक्ति बांट नहीं सकती है।'
राहुल ने कहा, 'आतंकवाद देश को बांटने और तोड़ने की कोशिश करता है। इस देश को कोई भी शक्ति बांट या तोड़ नहीं सकती है।' उन्होंने कहा कि यह हमला देश की आत्मा पर हुआ है। राहुल ने कहा, 'जिन लोगों ने यह हमला किया है वे इस देश को जरा सा भी चोट नहीं पहुंचा सकते हैं।' उन्होंने कहा कि इस मसले पर हम सुरक्षाबलों, सरकार के साथ हैं।