
26 फरवरी को भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के जवाब में पाक के लड़ाकू विमान 27 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे भारतीय सीमा में घुस आए थे और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का प्रयास किया था। इसके जवाब में भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी जेट्स का पीछा किया था। इसी कड़ी में विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 से पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को गिरा दिया था।
अभिनंदन ने F-16 को ढेर कर दिया था, लेकिन कुछ ही पलों में उनका विमान भी पाकिस्तान के निशाने पर आ गया था। इसके चलते अभिनंदन ने खुद से विमान को अलग करते हुए पैराशूट से छलांग लगा दी थी, लेकिन वह पीओके में जाकर गिरे थे और पाक सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में अपने F-16, JF-17 और मिराज-5000 लड़ाकू विमानों के जरिए हमला करने की कोशिश की थी। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने श्रीनगर से 6 मिग-21 को रवाना किया था, जिनमें से एक को अभिनंदन चला रहे थे। इनके अलावा सुखोई, मिराज-2000 और मिग-29 ने भी पाकिस्तानी विमानों का पीछा किया था।