
एम्सटर्डम स्थित थिंकटैंक ने हाल ही में भारत की ओर से पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक और फिर उसके बाद पाक के भारत में घुसने पर जवाबी कार्रवाई को लेकर यह टिप्पणी की है। भारत ने 14 फरवरी को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद की ओर से किए गए आत्मघाती आतंकी हमले के जवाब में 26 फरवरी को पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की थी।
भारत की इस स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के एक बड़े कैंप को तबाह किया गया था। भारतीय एयरफोर्स के मुताबिक इस एयरस्ट्राइक में आतंकियों को बड़े पैमाने पर ढेर किया गया था और उनके ठिकाने को बड़ा नुकसान पहुंचा था।