
अभिनंदन की वापसी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें साहस का अप्रतिम उदाहरण करार दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'वेलकम विंग कमांडर अभिनंदन! आपके अदम्य साहस पर राष्ट्र को गर्व है। हमारी सशस्त्र सेनाएं 130 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा हैं। वंदे मातरम।'
उनके आते ही सोशल मीडिया पर भी लोग अभिनंदन करने लगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी चीफ अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत देश के तमाम नेताओं और अन्य हस्तियों ने उनका स्वागत किया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर ट्वीट किया, 'विंग कमांडर अभिनंदन का घर में स्वागत है। आपकी कर्तव्यनिष्ठा, साहस और वीरता पर भारत को गर्व है। आपको और पूरी एयर फोर्स को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'
विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'विंग कमांडर अभिनंदन, आपके आत्मविश्वास, प्रताप और बहादुर ने हम सभी को गर्व से भरने का काम किया है।'
बीजेपी चीफ अमित शाह ने लिखा, 'प्रिय, विंग कमांडर अभिनंदन आपकी दिलेरी और साहस ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। आपकी वापसी से भारत खुश है।' इसके आगे अमित शाह ने लिखा, 'उम्मीद है कि आप देश और वायुसेना की सेवा आगे भी पूरे पैशन और डेडिकेशन के साथ करते रहेंगे। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'