भाेपाल | मानसून की बेरुखी का असर शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बड़े तालाब पर सबसे ज्यादा पड़ा है। अभी इसका जल स्तर 1652.35 फीट ही है। यह फुल टैंक लेवल 1666.80 से 14.45 फीट कम अाैर डेड स्टाेरेज लेवल 1652.00 फीट से सिर्फ 0.35 फीट ही ज्यादा है। बारिश कम हाेने से बड़े तालाब काे भरने वाली काेलांस नदी फिर सूख गई है। इससे पहले 2009 में भी एेसी ही स्थिति थी। तब नगर निगम प्रशासन काे शहर में एक दिन छाेड़कर पानी सप्लाई का फैसला करना पड़ा था। तब तालाब का लेवल पूरे सीजन में एक इंच भी नहीं बढ़ा था। इस बार भी तालाब से 30 की जगह सिर्फ 19 एमजीडी पानी लिया जा रहा है।
10 साल बाद जुलाई अंत में तालाब का लेवल सबसे कम, जलस्तर 1652.35 फीट
जुलाई 25, 2019
0
Tags
