भोपाल। राज्य सरकार ने दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना में जुलाई माह के लिए जिलों को लगभग 3 हजार क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया है। इसमें एक हजार 830 क्विंटल गेहूँ और एक हजार 96 क्विंटल चावल है।
संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के अनुसार योजना के हितग्राहियों को एक रूपये प्रति किलोग्राम की दर से गेहूँ एवं चावल का प्रदाय किया जायेगा। कलेक्टर्स से कहा गया है कि प्रदाय किये जाने वाले गेहूँ और चावल की गुणवत्ता की जाँच के बाद ही नगरीय निकायों को आवंटन जारी किया जाए।
संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के अनुसार योजना के हितग्राहियों को एक रूपये प्रति किलोग्राम की दर से गेहूँ एवं चावल का प्रदाय किया जायेगा। कलेक्टर्स से कहा गया है कि प्रदाय किये जाने वाले गेहूँ और चावल की गुणवत्ता की जाँच के बाद ही नगरीय निकायों को आवंटन जारी किया जाए।