अशोकनगर। महानगरों की तर्ज पर शहर में भी हनीट्रेप जैसी घटनाएं होने लगी हैं। पुलिस ने बुधवार को दो महिलाओं को गिरफ्तार किया जिन्होंने एक ठेकेदार के उड़ीसा निवासी सुपरवाइजर को ब्लैकमेल कर उनसे 15 लाख रुपए मांग रही थीं। इस मिनी हनीट्रैप मामले में फंसे सुपरवाइजर से डेढ़ लाख रुपए की रकम आरोपी ले चुके थे। दूसरे दिन 50 हजार रुपए लेने जब ब्लैकमेलर के साथी पहुंचे तो पुलिस ने दबोच लिया। महिलाएं कल से फरार थीं। पुलिस ने ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज किया है।
कोतवाली टीआई पीपी मुदगिल ने बताया कि 22 अगस्त को कोतवाली में शशिकांत राऊत पुत्र शंकरलाल निवासी उड़ीसा ने अपने ठेकेदार हातिम अंसारी के साथ कोतवाली में बताया कि वह और जयराम चौधरी ठेकेदार के भवन निर्माण में सुपरवाइजर का काम करते हैं। एक दिन पहले 21 अगस्त को ठेकेदार ने डेढ़ लाख रुपए लेकर अशोकनगर नेशनल हार्डवेयर के सेठ को देने भेजा था। दोपहर को पैसा देने के बाद दोपहर को किसी निक्की नाम की महिला का फोन आया जिसको वह पहले से जानता था। निक्की ने मिलने के लिए दोनों युवकों को पुराना बाजार बुलाया।
जयराम ने बताया कि लड़की नीम के पेड़ के पास बने मकान में ले गई और थोड़ी देर बाद दो लड़के और एक औरत आ गए। उन्होंने उसकी शर्ट उतार दी और झूठे केश में फंसाने के नाम पर 15 लाख रुपए मांगने लगे। जब जयराम डर गया तो उसने बताया कि अभी सेठ को वह डेढ़ लाख रुपए देकर आया है जिस पर आरोपियों ने उसको वहीं रोककर एक बंदा भेजकर पैसे मंगाने का दबाव बनाया।
50 हजार रुपए लेने युवक पहुंचा तो पुलिस ने दबोचा
जयराम ने फोन किया तो आरोपियों में से एक लड़का दुकान से डेढ़ लाख रुपए ले आया। इसके बाद 50 हजार रुपए अगले दिन देने का तय होने पर उन्होंने छोड़ा। ईसागढ़ पहुंचकर पूरी घटना ठेकेदार को बताई तो ठेकेदार के साथ पहुंचकर कोतवाली में मामले की जानकारी दी और 50 हजार रुपए देने के लिए जब महिला को फोन लगाया तो उन्होंने तार वाले बालाजी मंदिर के पास पेट्रोल पंप पर आने को कहा। वहां जैसे ही युवक पैसे लेने आया तो पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार युवक का नाम सुखदेव था जबकि ब्लैकमेलिंग के अन्य 4 आरोपी तभी से फरार थे जिनमें दो महिलाओं को बुधवार को पकड़ा गया।
न्यायालय में पेश होने से पहले किया गिरफ्तार
कोतवाली में पदस्थ एसआई संजय राय को जब उक्त महिलाओं के न्यायालय में पेश होने की जानकारी लगी तो महिला पुलिस बल के साथ मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। युवती निक्की रजक के अलावा पूजा जैन को गिरफ्तार किया है। जबकि संजीव यादव और विशाल अग्रवाल की पुलिस को तलाश है।