भोपाल। मध्यप्रदेश को उत्तर क्षेत्र (नार्दन ग्रिड) से अनावंटित अंश की 40 मेगावाट बिजली सप्लाई एग्रीमेंट के लिये आज शक्ति भवन, जबलपुर में एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुए। इसके मुताबिक मध्यप्रदेश को पहली बार उत्तर क्षेत्र से बिजली का विशेष आवंटन प्राप्त हुआ है।
मध्यप्रदेश की पहल पर पहली बार देश में अन्तर्क्षेत्रीय बिजली आवंटन हुआ है। अब मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद समय-समय पर उत्तर क्षेत्र के प्रदेशों द्वारा छोड़ी गई सस्ती बिजली को प्रदेश के उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवा सकेगा।
उत्तर क्षेत्र से प्राप्त होने वाली 40 मेगावाट बिजली आने वाले रबी सीजन में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। मध्यप्रदेश अब उत्तरी क्षेत्रों के राज्यों द्वारा छोड़ी बिजली को प्राप्त करने वाला देश का प्रथम राज्य होगा।