मुंबई। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' 200 करोड़ के क्लब में पहुंचने के लिए तैयार है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन ने सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस करीब 20.60 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसके साथ ही इसका कुल कलेक्शन 180.30 करोड़ रुपए पहुंच गया है। अगर इसमें तमिल और तेलुगु वर्जन के कारोबार को भी शामिल कर लिया जाए तो भारत में फिल्म कुल 187.75 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।
माना जा रहा है मंगलवार को दशहरे की छुट्टी के चलते फिल्म की कमाई में बढ़त देखी जा सकती है। अगर ऐसा होता है और यह 20 करोड़ रुपए भी कमा लेती है तो कुल कलेक्शन 200 करोड़ रुपए के पार हो जाएगा और ऐसा करने वाली यह चौथी बॉलीवुड फिल्म होगी। इससे पहले 'संजू', 'टाइगर जिंदा है' और 'सुल्तान' 7 दिन में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं।
बाहुबली 2' का रिकॉर्ड अब भी कायम
हिंदी में अभी तक सबसे तेजी से 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' (हिंदी वर्जन) है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन में कमाई का यह आंकड़ा पार कर लिया था। इतना ही नहीं, 8वें दिन यह 250 करोड़ और 10वें दिन 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर गई थी। अब तक इसका रिकॉर्ड न तो बॉलीवुड की कोई फिल्म तोड़ सकी है और न ही किसी अन्य भाषा का हिंदी वर्जन।
ओवरसीज में 'वॉर' का 50 करोड़ का वीकेंड
'वॉर' ने पहले वीकेंड ओवरसीज से 7.040 मिलियन डॉलर यानी करीब 50 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसके साथ ही यह वहां पहले वीकेंड 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी है। इतना ही नहीं, यह ओवरसीज में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और सिद्धार्थ आनंद के करियर की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर साबित हुई है।
