Type Here to Get Search Results !

मंत्री श्री अकील द्वारा हज-2020 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ

भोपाल। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील ने आज यहाँ हज हाउस में हज-2020 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ किया। अब शत-प्रतिशत आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किये जाएंगे। श्री आरिफ अकील ने आवेदकों की सुविधा के लिये प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर हज कमेटी के माध्यम से सहायता केन्द्र खोलने के निर्देश दिये हैं।

हज हाउस में आवेदकों की सहायता के लिये संभागवार काउंटर बनाये गये हैं। हज कमेटी ऑफ इण्डिया के निर्देशानुसार आरक्षित श्रेणी (70 वर्ष) और सामान्य श्रेणी के आवेदक 10 नवम्बर तक वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in अथवा मोबाइल एप HCOI के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये राज्य हज कमेटी के टेलीफोन नम्बर - 0755-2530139 और 2538039 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.