Type Here to Get Search Results !

मोदी ने कहा- 5 साल आपने हमारा कैप्टन और मजबूत टीम देखी, विरोधी अपनी टीम संभालने के लिए जूझ रहे


पानीपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शहीद राजा नाहर सिंह की ऐतिहासिक नगरी बल्लभगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, इसलिए जब भी मैं यहां आता हूं, तो मेरे भीतर एक अलग ही भावना उमड़ने लग जाती है। मोदी ने कहा कि पांच साल आपने हमारा कैप्टन और मजबूत टीम देखी है। जबकि विरोधी अपनी बिखरी हुई टीम संभालने के लिए जूझ रहे हैं।

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद हरियाणा में मोदी की पहली जनसभा थी। मोदी की यह रैली गुरुग्राम, नूंह, पलवल और फरीदाबाद की 16 विधानसभा सीटों पर असर डालेगी। पिछली बार इनमें से 7 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज की थी, जबकि इनेलो ने 5, कांग्रेस ने 3 और बसपा ने 1 सीट ही जीती थी।
विकास ही मेरी प्राथमिकता: मोदी
मोदी ने कहा, ‘‘हरियाणा के लोगों के जीवन में बदलाव और विकास मेरी प्राथमिकता रही है। मुझे याद है कि पांच साल पहले जब मैं हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने की बात करता था, तब हमारे विरोधी दल के नेता मेरे मुंह में उंगली डालकर पूंछ रहे थे कि तुम्हारा कैप्टन कौन है? तब मेरा जवाब होता था कि हरियाणा की जनता का आशिर्वाद मिले तो जनता को एक मजबूत कैप्टन और मजबूत टीम भी मिलेगी।’’
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.