मुंबई। आलिया भट्ट के इस समय संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह का शूट सलमान खान के साथ करने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म अब नहीं बनेगी, आलिया अब पिता महेश और बहन पूजा भट्ट के साथ सड़क-2 के अगले शेडूल के लिए शूट कर रही हैं।
मैसूर में होगी शूटिंग : सूत्रों के अनुसार- फिल्म का पहला शेड्यूल ऊटी में संपन्न हुआ था। इसके बाद आलिया इंशाल्लाह की शूट और राजामौली की फिल्म RRR का शूट करनेवाली थीं। RRR की टीम दूसरे एक्टर्स के साथ शूट कर रही है। उनको दी गईं डेट्स आलिया ने अपने होम प्रोडक्शन को दे दीं और शूटिंग के लिए मैसूर रवाना हुई हैं।
आदित्य करेंगे जॉइन : पिछले दिनों आलिया ने महेश भट्ट के साथ शूट के लिए मैसूर में रेकी की थी। फिल्म की कास्ट में पूजा भट्ट, संजय दत्त, मकरंद देशपांडे भी खास रोल निभा रहे हैं।आलिया का रोल राजामौली की फिल्म में छोटा है और इसके लिए ज्यादा दिनों तक शूट करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा वह अरुणिमा सिन्हा के बायोपिक में नजर आएंगी और संजय लीला भंसाली की गंगूबाई का हिस्सा भी हो सकती हैं। आलिया को कुछ दिन बाद आदित्य रॉय भी जॉइन करेंगे।
