मुंबई। सान्या मल्होत्रा ने अपनी अगली फिल्म शकुंतला देवी की बायोपिक में अपने लुक को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सान्या ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। गौरतलब है कि वे ह्यूमन कम्प्यूटर के नाम से मशहूर शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बैनर्जी का किरदार निभाने वाली हैं।
समर 2020 में रिलीज होगी फिल्म : अपने लुक को शेयर करते हुए सान्या ने लिखा- अनुपमा बैनर्जी के रोल को निभाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं, मुझे अपने इस लुक से प्यार हो गया है। इसके पहले उन्होंने किताब के पीछे छिपे अपने चेहरे की एक फोटो शेयर की थी। फिल्म् अगले साल गर्मियों के दौरान रिलीज होगी।
शुरू होने जा रही शूटिंग : फिल्म की शूटिंग 7 अक्टूबर से लंदन में शुरू होने जा रही है। विद्या बालन शकुंतला देवी के रोल में नजर आएंगी। पिछले दिनों फिल्म के रीडिंग सेशन के कुछ फोटो भी दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे। बात अगर सान्या की करें तो उन्हें पिछली बार आयुष्मान खुराना के अपोजिट फिल्म 'बधाई हो' में देखा गया था।
