मुंबई। हांगकांग बेस्ड ट्रांजिशन होल्डिंग कंपनी के सब-ब्रांड इंफिनिक्स ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट फोन इंफिनिक्स S5 को लॉन्च किया। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। 10 हजार से कम कीमत में यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस डिस्प्ले की वजह से फोन में 90.5% स्क्रीन-टू- बॉडी रेशो मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और इसे पावर देती है इसमें लगी 4000 एमएएच बैटरी।
फोन दो कलर में उपलब्ध है
इंफिनिक्स S5: कीमत, कलर और वैरिएंट
- कंपनी ने फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है।
- फोन दो कलर क्यूटजल क्रिस्टल और वायलेट कलर में उपलब्ध है। इसकी बिक्री 21 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।