इंदौर। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में इंदौर के होलकर स्टेडियम में पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बना लिए। गुरुवार को बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी 64 रन पीछे है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 43 और मयंक अग्रवाल 37 रन बनाकर नाबाद हैं। रोहित शर्मा 6 रन पर आउट हुए। बांग्लादेश के लिए पहली पारी में मुशफिकुर रहीम ने 43 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
रोहित शर्मा 8वें ओवर में अबु जायेद की गेंद पर आउट हुए। लिटन दास ने उनका कैच लिया। इससे पहले बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक ने 37 रन की पारी खेली। भारत के ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को 2-2 सफलता मिली। बांग्लादेश के आखिरी 5 विकेट 10 रन के भीतर गिरे, जबकि उनके 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
रविचंद्रन अश्विन ने मोमिनल हक को 37 और फिर महमूदुल्लाह को 10 रन पर बोल्ड किया। इसी के साथ अश्विन ने घरेलू मैदान पर सबसे तेज 250 विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली। दोनों स्पिनर ने 42 टेस्ट में यह कारनामा किया। अश्विन ने इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (41 टेस्ट) को पीछे छोड़ दिया।
