हैदराबाद। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी भाजपा और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर तनातनी चल रही है। भाजपा पांच साल अपना मुख्यमंत्री चाहती है, जबकि शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी है। इसी बीच एआईएमआईएम सांसद असद्दुदीन ओवैसी ने शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि बाजार में नया 50-50 बिस्किट आया है। दूसरी ओर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।
महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं। बहुमत के लिए 145 का आंकड़ा जरूरी है। राकांपा 54 सीटों के साथ तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि कांग्रेस को 44 सीटें हासिल हुई हैं।
ओवैसी ने कहा, ‘‘यह 50-50 क्या है, बाजार में यह सिर्फ नया बिस्किट है। आप 50-50 कितना करेंगे? मेरा कहना है कि आपको महाराष्ट्र की जनता ने चुना है, आप उनके लिए अच्छा काम कीजिए। यहां किसान अपनी समस्याओं को लेकर चिंतित हैं, लेकिन भाजपा-शिवसेना 50-50 कर रही है।’’ इस चुनाव में एमआईएमआईएम के डॉक्टर फारूक शाह धुले और मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल कास्मीमाले से चुनाव जीते हैं।
ओवैसी ने यह भी कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस या कोई और मुख्यमंत्री बनेगा। यहां अभी म्यूजिकल चेयर घूम रही है। इतना साफ है कि एआईएमआईएम सरकार बनाने के लिए भाजपा या शिवसेना का समर्थन नहीं करेगी।’’
