मुंबई। रवीना टंडन रविवार को पूरे परिवार के साथ अपने ड्राइवर की शादी में शामिल हुईं। उनके साथ पति अनिल थडानी, बच्चों राशा और रणवीर के साथ नजर आईं। सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटो में रवीना बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं। रवीना पिछले दिनों डांस रियलटी शो नच बलिए में बतौर जज नजर आईं थीं।
पिछले महीने बनी नानी : रवीना टंडन सितम्बर में दूसरी बार नानी बनी हैं। गौरतलब है कि तब रवीना की गोद ली हुई बेटी छाया ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। रवीना ने ग्रैंडचाइल्ड के स्वागत में रखी गई पूजा की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। रवीना ने छाया के लिए बेबी शॉवर भी होस्ट किया था।
