Type Here to Get Search Results !

इंडियन मुजाहिदीन ने आतंकी गतिविधियों के लिए नेपाल को अड्डा बनाया, लश्कर-जैश से हाथ मिलाए


वॉशिंगटन। इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) ने भारत के खिलाफ आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए नेपाल को अपना सबसे बड़ा अड्डा बना लिया है। उसने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हरकत उल-जिहादी इस्लामी से भी हाथ मिला लिया है। अमेरिकी विदेश विभाग की 1 नवंबर को जारी रिपोर्ट ‘कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म 2018’ में यह खुलासा किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएम का पहला लक्ष्य भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देना है। इसी के तहत उसने अपना दायरा बढ़ाते हुए भारत के पड़ोसी देश नेपाल को अपना सबसे बड़ा केंद्र बना लिया है। इसके लिए उसे पाकिस्तान समेत मिडिल ईस्ट (पश्चिम एशिया) देशों से फंड भी मिलता है।

भारत के साथ नेपाल की खुली सीमा और काठमांडू में देश के एकमात्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अपर्याप्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इसे अपनी पनाहगार बना रहे हैं। आईएम भारत में 2005 से बम ब्लास्ट की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई है। आईएम को 11 सितंबर 2011 में फॉरेन टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन (एफटीओ) ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित किया था।

नेपाल में अब तक किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ने कोई हमला नहीं किया है। यही कारण है कि उसे अभी तक आतंकी गतिविधियों को लेकर किसी प्रकार का कोई आभास भी नहीं है। नेपाल में माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (सीपीएन) ही छुटपुट आतंकी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। सीपीएन का नेता नेत्रा बिकरम चंद है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.