Type Here to Get Search Results !

शूटिंग के साथ बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर सकें इसलिए 15 दिन स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में रहेंगी परिणीति चोपड़ा


मुंबई। परिणीति चोपड़ा, बैडमिंटन सनसनी साइना नेहावाल की बायोपिक कर रही हैं। जिसके लिए पहले परिणीति ने चार महीनों तक बैडमिंटन की ट्रेनिंग ली। अब खबर है कि वे बायोपिक के लिए 15 दिन तक पनवेल के रामसेठ ठाकुर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में रहेंगी। इसके पीछे वजह है खुद परी हैं। वे चाहती हैं कि शूटिंग और बैडमिंटन की प्रैक्टिस एक ही समय में कर सकें। उनके साथ स्पेशल कुक भी है जो हैल्दी खाना बनाएगा। 

शूटिंग के साथ करेंगी प्रैक्टिस भी : परिणीति ने एक इंटरव्यू में कहा - हमने यह निर्णय इसलिए लिया ताकि मैं शूटिंग और ट्रेनिंग एक ही जगह पर कर सकूं। यह मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था कि मैं शूटिंग के साथ ही साथ मैं खुद को उस जगह पर परफेक्ट करना चाहती थी जहां मुझे खुद को साइना की तरह दिखाना है।

 दो हफ्ते का शेड्यूल :  परी ने कहा- घर से लोकेशन तक जाने में 4 से 5 घंटे लगते हैं। ऐसे में आने-जाने में कीमती समय बर्बाद करने से बेहतर है कि उस समय का प्रयोग मैं अपना खेल परफैक्ट करने में लगा दूं। मुझे लग रहा है कि मैं हर एक से दूर आउटडोर शूट कर रही हूं। इसके लिए मैं टीम की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे लोकेशन पर रहने की इजाजत दी और मेरे लिए यह आसान बनाया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.