Type Here to Get Search Results !

जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने होशंगाबाद में किया ध्वजारोहण


भोपाल। जनसम्पर्क, विधि-विधायी कार्य, विमानन एवं अध्यात्म मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को अपने प्रभार के जिला होशंगाबाद में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। श्री शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में परेड दलों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। परेड दल में विशेष सशस्त्र बल 17वीं वाहनी, जिला पुलिस बल, जिला नगर सेना होमगार्ड, विभिन्न स्कूलों के सीनियर डिवीजन एनसीसी बॉयज एवं सीनियर डिवीजन एनसीसी गर्ल्स, शासकीय हायर सेकेण्ड्री गर्ल्स स्कूल, सेमेरिटन्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल, शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल जुमेराती, शांति निकेतन हायर सेकेण्ड्री स्कूल, प्रेरणा हायर सेकेण्ड्री स्कूल, एक्सलेंट हायर सेंकेण्ड्री स्कूल नेवल एवं आर्मी, शासकीय एसएनजी हायर सकेण्ड्री स्कूल आर्मी, प्रेरणा हायर सेकेण्ड्री स्कूल रेडक्रास, शौर्य दल के प्लाटून शामिल थे।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गई। शासकीय विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया। पुलिस परेड़ ग्राउण्ड में विभिन्न विभागों ने योजनाओं और विकास से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीताशरण शर्मा, जन-प्रतिनिधि श्री कपिल फौजदार, कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव, आईजी श्री आशुतोष राय, डीआईजी श्री रामाश्रय चौबे, कलेक्टर धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल. छारी सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.