Type Here to Get Search Results !

वनडे और टी-20 का चैम्पियंस कप शुरू होगा, 2023 से 2031 तक हर साल एक बड़ा टूर्नामेंट होगा


नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने 2023 से 2031 तक के लिए नया शेड्यूल प्रस्तावित किया है। इसमें एक नया टूर्नामेंट चैम्पियंस कप भी शामिल किया गया है। यह टी-20 और वनडे दोनों के लिए होगा और इसका स्वरूप चैम्पियंस ट्रॉफी की तरह ही होगा। टी-20 चैम्पियंस कप में टॉप-10 टीमों के बीच कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। यह पिछले साल इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बराबर हैं।  

आईसीसी के प्रस्ताव के मुताबिक, टी-20 चैम्पियंस कप का आयोजन 2024 और 2028 में होगा जबकि आईसीसी वनडे का चैम्पियंस कप 2025 और 2029 में आयोजित करने पर विचार कर रही है। इस अवधि में 2026 और 2030 में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन का प्रस्ताव भी है। वहीं, 2027 और 2031 में वनडे वर्ल्ड कप भी होगा। इसका मतलब क्रिकेट फैंस के पास हर साल आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट देखने का मौका होगा।
आईसीसी ने पिछले साल अक्टूबर में चैम्पियंस कप का प्रस्ताव रखा
आईसीसी ने पिछले साल अक्टूबर में वनडे और टी-20 में चैम्पियंस कप का प्रस्ताव रखा था। इसी आधार पर 2023 से 2031 के फ्यूचर टूर प्रोग्राम में इसे शामिल किया गया है। आईसीसी के प्रस्ताव के मुताबिक, प्रस्तावित वनडे चैम्पियंस कप का स्वरूप चैम्पियंस ट्रॉफी जैसा ही होगा है। लेकिन यह टूर्नामेंट उससे छोटा होगा। इसमें 6 टीमों के बीच कुल 16 मैच खेले जाएंगे। 
आईसीसी के सदस्य देशों को 15 मार्च तक मेजबानी पर अपना रुख साफ करना है
आईसीसी ने इस टूर्नामेंट का प्रस्ताव सदस्य देशों को भेज दिया है। इन्हें 15 मार्च तक प्रस्तावित टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर अपना रुख साफ करना है। मेजबानी की शर्तों के मुताबिक, अगर कोई देश क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता है, तो टिकट ब्रिकी, होटल और कैटरिंग से होने वाली कमाई उसकी होगी जबकि ब्रॉडकास्ट और बाकी कमर्शियल गतविधियों से होने वाली कमाई आईसीसी की जेब में जाएगी। हालांकि, आईसीसी के इस प्रस्ताव से बीसीसीआई, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) खुश नहीं होंगे। क्योंकि यह तीनों क्रिकेट बोर्ड द्विपक्षीय सीरीज पर जोर दे रहे हैं। इन देशों ने फोर नेशन टूर्नामेंट कराने की योजना बनाई है। इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली तीनों क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों से मुलाकात भी कर चुके हैं।
बड़े क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के प्रस्ताव से नाखुश
यह तीनों बोर्ड आईसीसी के इस प्रस्ताव से इसलिए भी नाखुश हैं। क्योंकि अगर इसके हिसाब से 2023 से 2031 के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता है तो द्विपक्षीय सीरीज के लिए कैलेंडर ईयर में जगह नहीं मिलेगी। ऐसे में आईसीसी की अपेक्षा इनकी कमाई कम होगी।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.