रतलाम। जावरा में स्टेशन रोड क्षेत्र के एक ब्यूटीपार्लर में एक दुल्हन की उस समय अज्ञात आरोपी ने गला रेतकर हत्या कर दी जब वह अपनी बहन के साथ मेकअप करवाने गई थी। मिली जानकारी के अनुसार शाजापुर के नाग-नागनी रोड़ निवासी लगभग 28 वर्षीय सोनू उर्फ रूचिका यादव पिता विमलसिंह यादव की शादी नागदा निवासी 34 वर्षीय गौरव जैन के साथ जावरा के एक रिसोर्ट में आज होने वाली थी, इसी बीच युवती की हत्या कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की खोज कर रही है। जावरा में दूल्हा गौरव जैन के मामा रहते है। इसी वजह से यहां शादी करने की योजना लड़के वालों ने बनाई थी, ऐसा बताया गया है। वहीं यह भी बताया गया कि लड़की तलाकशुदा थी, जिसकी पूर्व में शादी हो चुकी है। दुल्हे की भी यह दूसरी शादी होने वाली थी। सूचना मिलते ही सीएसपी प्रदीप राणावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए चारों ओर नाकेबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है, अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।