Type Here to Get Search Results !

हमीदिया अस्पताल परिसर स्थित पुराना हवा महल हटेगा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने किया निरीक्षण



भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने हमीदिया अस्पताल परिसर स्थित पुराना हवा महल नामक बिल्डिंग को हटाने के निर्देश दिये हैं। इससे हमीदिया अस्पताल के 2000 बिस्तरों के उन्नयन का निर्माणाधीन ब्लाक-ए का विस्तार हो सकेगा। पुरानी बिल्डिंग हटने से लगभग 70 बिस्तर अतिरिक्त मिलेंगे। बाधक भवन को हटाने से परिसर में आवागमन की सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की अड़चन को दूर करने के लिये सख्त रवैया अपनाया जाये। अवरोध पैदा करने वाले के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज हो। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि प्रदेश का सर्वसुविधायुक्त 2000 बिस्तरीय अस्पताल भोपाल की शान बनेगा। उन्होंने निर्देश दिये है कि ब्लाक-बी का निर्माण काम मार्च तक पूर्ण कर लिया जाये। अस्पताल में उपयोग होने वाले वस्त्र जैसे ऑपरेशन गाउन आदि को सेल्फ हेल्थ ग्रुप के माध्यम से बनवाने के निर्देश दिये। उन्होंने मेडीकल रिकार्ड आफिस में रिकार्ड का संधारण इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकार्ड के माध्यम से करने को कहा। श्री सारंग ने मरीजों की सुविधा के लिये हमीदिया अस्पताल के लिये हेल्प लाइन नम्बर शुरू करने के निर्देश दिये। राउड द क्लाक मरीज के परिजन/मिलने वालों को इस हेल्प लाइन के जरिये मरीज की स्थिति के बारे में जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की स्थिति भी देखी। अधीक्षक कार्यालय में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के चित्र लगाने के निर्देश दिये। अनुपयोगी सूचना पटल को भी हटाने को कहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.