भोपाल। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर जिले में ग्राम फुसावली के हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 178 लाख लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। जिसमें 74 लाख 81 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने जा रही नल-जल योजना शामिल है। राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि फुसावली में नल-जल योजना बनने के बाद घर-घर नल से पानी पहुँचेगा। इससे खासतौर पर महिलाओं को बहुत सुविधा मिलेगी। राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने किसानों का आह्वान किया कि वे अपनी आमदनी बढ़ाने के लिये पारंपरिक खेती के साथ-साथ उद्यानिकी फसलें की खेती से प्रमुखता से अपनाएँ।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने ग्वालियर में 178 लाख के 21 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया
मार्च 05, 2021
0
Tags
