नई दिल्ली। फीफा के पूर्व प्रेसिडेंट सेप ब्लाटर ने स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेसी को 2014 वर्ल्ड कप के बाद गोल्डन बॉल से नवाजा जाना गलत फैसला था। उनके अलावा कई और खिलाड़ी इस अवॉर्ड को डिजर्व करते थे। 84 साल के ब्लाटर पर फीफा के सभी गतिविधियों से 6 साल के लिए बैन लगाया गया था। उसके बाद गियानी इन्फेंटिनो को फीफा प्रेसिडेंट चुना गया। मेसी को लेकर बोलते हुए ब्लाटर ने कहा, 'क्या मैं थोड़ा डिप्लोमैटिक जवाब दूं या सच कहूं? जब उन्हें गोल्डन बॉल अवॉर्ड के लिए चुना गया, तो मैं खुद भी आश्चर्यचकित था। मेसी टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर नहीं थे। कमेटी ने जो फैसला लिया वह गलत था। कमेटी ने मुझसे कहा कि उन्होंने सिर्फ फाइनल में पहुंचने वाले 10 खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को रिव्यू किया।'
