भोपाल। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा भेंट पारिजात के पौधे को नरोन्हा प्रशासन अकादमी के परिसर में रोपित किया। इसके लिए उन्होंने स्वयं श्रमदान कर गड्डा खोदा और पौधो लगाया। श्री परमार ने कहा कि बच्चे भी पौधे की तरह होते हैं जिन्हें ध्यान देकर, सुरक्षा और संरक्षित करके बड़ा करना होता है।
श्री परमार ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा भविष्य दें। इसके लिए बेहतर और स्वच्छ पर्यावरण मूल आवश्यकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान के पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए आव्हान की प्रशंसा की एवं सभी से वृक्षारोपण कर वसुंधरा को स्वच्छ - सुन्दर रखने में सहयोग देने का आग्रह भी किया।
