इस्तांबुल। भारत की युवा महिला मुक्केबाज निखत जरीन इस्तांबुल में चल रहे बॉस्फोेरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। 24 साल की निखत ने 51 किलोग्राम वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन कजाकिस्तान की नाजिम काइजाइबे को हराया। उन्होंने इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में 2019 की वर्ल्ड चैम्पियन रूस की पाल्तसेवा एकातेरिना को हराया था। निखत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कजाक प्रतिद्वंद्वी नाजिम को 4-1 के अंतर से हराया। नाजिम ने 2014 और 2016 की वर्ल्ड चैम्पिनयशिप में गोल्ड मेडल जीता था। इस जीत के साथ ही भारतीय मुक्केबाज ने टूर्नामेंट में कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है। सेमीफाइनल में जरीन का सामना 2019 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट तुर्की की बुसेनाज चाकिरोग्लू से होगा।