अलाप्पुझा। कोरोना के तेजी से फैलते मामलों को देखते हुए कहीं शादियों पर रोक लग गई है तो कहीं शादियां आगे बढ़ा दी गई हैं। लेकिन केरल के अलाप्पुझा से अनोखी शादी सामने आई है, यह शादी कोविड सेंटर पर हुई। कानाकरी के रहने वाले सारथ और अभिरामी की शादी 25 अप्रैल को तय हुई थी।
लेकिन शादी से कुछ दिन पहले दूल्हा कोरोना संक्रमित हो गया तो उसे मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। पहले तो दोनों परिवार शादी को टालने पर राजी हो गए थे, लेकिन फिर परिजनों ने कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से मिल कर शादी की अनुमति ली। दुल्हन और उसके एक रिश्तेदार को वार्ड में पीपीई किट पहन कर जाने की अनुमति दी गई।