Type Here to Get Search Results !

100 करोड़ से सुधारेंगे इन्दौर का बिगड़ा यातायात

इंदौर। तीन दिन तक चली बजट (Budget) समीक्षा के बाद कल शाम निगम प्रशासक व संभागायुक्त ने मंजूरी दी और उसके बाद मीडिया को भी बजट (Budget) के महत्वपूर्ण प्रावधानों से अवगत कराया गया। निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) ने 5162 करोड़ का बजट प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma)  के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें 82 करोड़ रुपए घाटे का अनुमान लगाया गया है। इस बार स्वच्छता के साथ कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य को भी विशेष तवज्जो दी गई है। हर साल अग्रिम कर जमा करने वालों को 30 जून तक छूट मिलती है, लेकिन इस बार चूंकि लॉकडाउन लगा था। लिहाजा छूट की समय सीमा 30 सितम्बर तक कर दी है और बिना किसी अधिभार सहित विवरणी सहित सम्पत्ति कर जमा करने की तिथि 31 दिसम्बर तय की गई है। शहर के बिकड़े यातायात (Traffic deteriorated) को सुधारने के लिए 100 करोड़ की राशि का प्रावधान बजट में किया है, तो 400 नई बसें खरीदी जाएंगी। वहीं 50 करोड़ रुपए की राशि कोरोना प्रबंधन के लिए प्रावधानित की गई है।

अभी तो नगर निगम (municipal Corporation) में चुनी हुई परिषद् नहीं है। लिहाजा शोर-शराबे और हो-हल्ले के बिना निगम का बजट (Budget)  कल प्रशासक ने मंजूर किया। हालांकि तीन दिन तक उनके द्वारा भी विभाग और मदवार समीक्षा की गई। शाम को मीडिया के समक्ष निगम बजट की जानकारी संभागायुक्त व प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने रखी। निगमायुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई व्यवस्था के उपकरण और संसाधन बढ़ाने हेतु 104 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, तो ट्रेंचिंग ग्राउंड पर सीएनडी वेस्ट प्लांट भी 500 मैट्रिक टन क्षमता का शुरू किया जाएगा। 5 और वार्डों को जीरो वेस्ट वार्ड भी घोषित करेंगे। गत वर्ष कोरोना की रोकथाम के लिए 25 करोड़ का बजट रखा था। इस बार उसे बढ़ाकर 50 करोड़ रुपए किया गया है। घरों से जो कचरा उठाया जा रहा है, उसमें होम आइसोलेशन के मरीजों के चलते बायो मेडिकल वेस्ट भी प्राप्त हो रहा है, जिसके लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया। अभी नगर निगम शहर का सैनिटाइजेशन और फॉगिंग भी लगातार करवा रहा है। वहीं छप्पन दुकान, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन मशीनें लगेगी। इसी तरह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और लाइन संधारण के लिए 460 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के पास पुल और शकरखेड़ी नाले के पास बनाए जा रहे हैं। 100 किमी की नई सीवर लाइन भी डाल दी गई है और नई मशीनें खरीदने के लिए 50 करोड़ रखे हैं। सडक़ों के संधारण पर 308 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी, जिसमें मास्टर प्लान की 4 प्रमुख सडक़ें एमआर-3, 5, 9 और आरई-2 प्रस्तावित है। इसके अलावा शहर की अन्य प्रमुख सडक़ें फुटपाथ, फीडर रोड, लिंक रोड का भी निर्माण किया जाएगा और पुलों के निर्माण, संधारण के लिए भी 47 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। यातायात प्रबंधन प 100 करोड़ खर्च करेंगे, जिसमें प्रमुख चौराहों का विकास-सौंदर्यीकरण, ग्रेटर कैलाश रोड पर मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के अलावा विभिन्न लेफ्ट टर्नको विकसित किया जाएगा। खुली जगहों को चिन्हित कर पार्किंग स्थल विकसित होंगे और व्यवसायिक संस्थानों में भी पार्किंग एरिया का बेहतर रख-रखाव कराया जाएगा। 400 नई बसों की खरीदी भी होगी और विजय नगर बस स्टैंड और बीआरटीएस डिपो का निर्माण भी प्रस्तावित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.