दुष्कर्म के बाद पहचान के डर से की हत्या.., आरोपी नितिन पटेल अहमदाबाद से गिरफ़्तार..
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में 8 वर्ष की मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात के बाद आरोपी ने बच्ची की हत्या कर उसे भूसे के ढेर में गड़ा दिया था। जहां आरोपी 5 जून से गायब हो गया था। पुलिस ने लगातार सघन तलाशी अभियान जारी रखा था। इस मामले को लेकर जबलपुर आईजी ने 30000 का इनाम घोषित किया। वहीं विधायक संजय शर्मा ने 10,000 का इनाम घोषित किया था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी ट्रेन के माध्यम से भागा है और इसी आधार पर इटारसी रेलवे स्टेशन के जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो आरोपी को पैसेंजर ट्रेन से उतरते हुए एवं अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में चढ़ते हुए फुटेज दिखाई दिए थे जिसके आधार पर पुलिस टीम अहमदाबाद गई और वहां अहमदाबाद पुलिस के साथ संपर्क कर ऑटो चालकों को फोटो दिखाई गई।
फिर आखिरकार पता चला कि यह आरोपी नितिन पटेल अहमदाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में छुप कर बैठा हुआ है। वहां से पुलिस ने गिरफ्तार कर इसे तेंदूखेड़ा लेकर आई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बच्चे खेलते खेलते जब बाजू वाले उसके मकान के सामने आई तो उसने बाल देने के बहाने उसे घर के अंदर बुला लिया और फिर अंदर से दरवाजा बंद कर पहले उसके साथ बलात्कार किया बाद में पहचान छुपाने के डर से उसकी हत्या कर उसे भूसे के ढेर में गाड़ दिया था। यह सब करने के बाद आरोपी नितिन पटेल मौका ए वारदात से भाग गया।
पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने इस केस को रेयर एंड द रेयर केस मानते हुए सभी तरह के साक्ष्य जुटाए जाने के बाद आरोपी को फांसी तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया है। वहीं आरोपी के पकड़े जाने के बाद जहां पुलिस पर उठाए सवाल पर विराम लगा है वही तेंदूखेड़ा में लोगों ने राहत की सांस ली है।
विपुल श्रीवास्तव (पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर)

