कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम ने सोमवार को आपस में टीम बनाकर दूसरा इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला। बुधवार को टी-20 फॉर्मेट में हुए इस मुकाबले में स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की प्लेइंग-11 और शिखर धवन की टीम आमने-सामने थी। पहले इंट्रा स्क्वॉड मैच में भुवनेश्वर की टीम ने जीत हासिल की थी। बुधवार को देवदत्त पडिक्कल का जन्मदिन भी मनाया गया। उन्होंने केक कटिंग सेरेमनी के दौरान धोनी को इमोशनल मैसेज भी दिया। पडिक्कल ने कहा कि मेरे लिए धोनी के बर्थडे के दिन अपना बर्थडे शेयर करना गर्व की बात है। मैं पूरी टीम की ओर से धोनी को शुभकामनाएं देता दूं। वे एक चैंपियन हैं।
BCCI ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं। बोर्ड ने इसके कैप्शन में लिखा- मैदान पर दिन शानदार रहा। कोलंबो में टीम अभ्यास मैच खेल रही है। फोटो में हार्दिक पंड्या, ऋतुराज गायकवाड़, मनीष पांडे और पृथ्वी शॉ बैटिंग करते हुए देखे जा सकते हैं। वहीं, धवन बॉल को कैच करते दिख रहे हैं।