भाजपा के पदाधिकारियों के सामने बेरोजगारी, मंहगाई और पलायन सरकार को खरी खरी सुनाती रही विधायक रामबाई
पथरिया। पथरिया में प्रधानमंत्री उज्वला योजना के चयनित लगभग दो हजार हितग्राहीयो को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना के अंतर्गत पथरिया क्षेत्र सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया गया एवं प्रधानमंत्री की लाइव प्रसारण को हितग्राहियों ने सुनाया गया।
उद्बोधन में पथरिया विधायक रामबाई परिहार द्वारा इस योजना को विस्तार से बताने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर महंगाई को लेकर जमकर कोसा। गरीब जनता लगातार महंगाई से परेशान हैं और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा पहले गैस सिलेंडर 300 का था आज 900 रुपये का हो गया हैं। वही सरकार एक रुपया किलो गेहू लेती हैं लेकिन अन्य चीजें भी चाहिए होती हैं। पहले तेल का पीका 1300 रुपये का आता था अब 2800 के गरीब आ रहा हैं।
वही ग्रामीण मजदूरी के लिए बाहर जा रहे है। जिसके कारण उनके बच्चों की शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं और कई बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़ कर मां बाप के साथ पलायन कर रहे हैं और कई बच्चे तो मजदूरी तक कर रहे हैं।
हालांकि भाजपा की ओर से जिला सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र गुरु ने सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि पहले नेताओ की सिफारिश पर गैस सिलेंडर कनेक्शन और सिलेंडर रिफिल होते थे। लेकिन भाजपा सरकार में घर घर गैस कनेक्शन वितरित किए जा रहे है।
वही विगत वर्ष विधायक रामबाई जहां केंद्र सरकार की तारीफ करने के मामले में अपनी ही पार्टी से निलंबित हो चुकी हैं, वहीं इस वर्ष अचानक से सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई और पलायन के मुद्दे पर खरी खरी सुनाने के बाद उन कयासों पर पानी फिरता देखा जा रहा हैं, कि वो विधानसभा चुनाव तक भाजपा में शामिल हो सकती हैं।
इस कार्यक्रम में विधायक सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित पटेल, रणधीर पटेल, कांग्रेस से मनीषा दुबे, अनिल तिवारी एवं जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारी मे जनपद पथरिया से सीईओ व नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति में एक कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहीयो को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए।