Type Here to Get Search Results !

बाइक की आमने सामने भिड़ंत में तीन की मौत

कुरवाई। मेहलुआ चौराहा चौकी अंतर्गत स्टेट हाईवे विदिशा मार्ग पर चौकी से 2 किलोमीटर दूरी पर रोशन पिपरिया के पास शाम 7:00 बजे करीबन दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से तीन व्यक्तियों की घटनास्थल पर मौत हो गई एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में विदिशा जिला चिकित्सालय उपचार हेतु रेफर किया गया मामला यह है कि रोशन पिपरिया निवासी सुरेंद्र चौबे उम्र 30 वर्ष एवं रामराज दांगी खेत से वापिस घर जा रहे थे तभी रास्ते में गंज बासौदा से मेहलुआ चौराहा तरफ आ रही मोटरसाइकिल पर ग्राम जारोली तहसील मुंगावली निवासी पिता रामसिंह सेन उम्र 40 वर्ष अपने पुत्र बनवारी लाल सेन उम्र 30 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर जारोली जा रहे थे तभी रास्ते में भीषण टक्कर हो गई जिसमें दोनों पिता-पुत्र की घटनास्थल पर मौत हो गई वही दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार रामराज दांगी की घटनास्थल पर मौत हो गई सुरेंद्र चौबे को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार उपरांत जिला चिकित्सालय रेफर किया गया मृतक राम सिंह के के जीजा सुकलाल सेन निवासी मेनखेड़ी ने बताया दोनों पिता-पुत्र अपने नजदीकी रिश्तेदार की मौत के उपरांत  तेहरवी गंगा जली पूजन मैं गए हुए थे वहां से वापस आ रहे थे मृतक  पुत्र की एकमात्र पुत्री करीबन 5 वर्ष की है मृतक ग्राम में रहकर मजदूरी का कार्य करते थे तथा पुत्र की मौत होने के पश्चात उनके घर में अब कमाने वाला कोई शेष नहीं बचा है पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है मृतकों का पोस्टमार्टम सुबह किया जावेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.