एआईआरआरएफ की मंडल स्तरीय बैठक
भोपाल। रेलवे पेंशनर्स में जागरुकता की कमी से उनकी मांगें लंबित रहती है। पेंशनर्स को अपने अधिकारों के साथ ही कानूनी जानकारी भी जरुरी है, ताकि अपने हक के लिए लड़ सके। इस दिशा में स्व. वाईएन शास्त्री ने अभूतपूर्व काम किया और पेंशनर्स को उनका हक दिलाया।
यह विचार शुक्रवार को रेलवे संस्थान में आयोजित एआईआरआरएफ के मंडल स्तरीय बैठक में वाईएन शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए फेडरेशन के सचिव नर्मदाप्रसाद चार्वे ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पेश्ांनर्स में एकता के साथ ही जागरुकता बेहद जरुरी है। भारतीय रेल के सबसे बडेÞ संगठन को खड़ा करने के लिए मंडल-मंडल स्थापना करके रेलवे कर्मचारियों को जोड़ा गया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष महेंद्र जीत सिंह, आरए भारती, एसके सक्सेना, एनके चौहान, जीजी दामडेÞ, एमडी अग्निहोत्री आदि ने विचार व्यक्त किए।