मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के ड्रॉ समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच का एक कैच फैंस की खूब वाहवाही बटोर रहा है। वाकया रविवार (मैच का चौथा दिन) का है। पहली पारी में शतक जमा चुकी भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना फिर से बेहतरीन लय में दिखाई दे रही हैं। तभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ली गार्डनर ने बाउंड्री लाइन पर एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर उनकी पारी को वहीं समाप्त कर दिया।
भारत की पहली पारी में 127 रनों की बेमिसाल पारी खेलने वालीं मंधाना दूसरी पारी में 48 गेंदों पर 31 रन बना चुकी थीं। वे उस समय 65 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रही थीं, तो टेस्ट क्रिकेट के स्टैंडर्ड के हिसाब से आक्रामक मानी जा सकती है। उन्होंने 6 चौके भी जमाए थे।