Type Here to Get Search Results !

मां पर हमले से खफा बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर किया जीजा का कत्ल

सूखी सेवनिया इलाके की घटना, पहले तलवार मारी फिर गोली, मरने वाले की बीबी भी घेरे में

भोपाल। मां पर हमले से खफा बेटे ने दोस्त की मदद से अपने जीजा की हत्या कर दी। नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि जीजा को पहले तलवार मारी और फिर उसकी मौत को पक्का करने के लिए गोली भी मारी। हालांकि वारदात के कुछ ही देर बाद पुलिस ने हत्या आरोपी साले सहित उसके दोस्त को गिरफ्Þतार कर लिया है। वहीं वारदात के समय मृतक के साथ उसकी बीबी भी थी। ऐसे में पुलिस ने उसको गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है। 

पुलिस के अनुसार मृतक ने करीब सालभर पहले पारिवारिक विवाद में अपनी सास के ऊपर जानलेवा हमला किया था। तब ससुरालवालों की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपी शौहर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। मृतक 8 दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था। एडीशनल एसपी राजेश ंिसंह भदौरिया के अनुसार गौतम नगर नारियलखेड़ा निवासी इमरान खान, 34 साल आठ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। उसकी बीबी नेहा खान मायके में रह रही थी। हाल ही में बीबी ने उससे कहा कि अब साथ में रहेंगे। इसके लिए गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे वह शौहर इमरान को लेकर भोपाल-इंदौर हाईवे सूखी सेवनिया में किराए से मकान देखने के बहाने पहुंची। यहां ऋषिराज होटल के पास इमरान का साला समीर खान अपने साथी नीतेश के साथ मिला। इमरान कुछ समझ पाता, इससे पहले आरोपियों ने तलवार से हमला कर दिया। इसके बाद पिस्टल से गोली मार दी। इसके बाद इमरान की मौत की तस्दीक हो जाने पर भाग निकले। हालांकि हत्या की वारदात की खबर तेजी से फैली और पुलिस को भी पता चल गया। इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके सर्चिंग शुरू कर दी और दोनो हत्यारों को धर दबोचा। वहीं उसकी बीबी को भी पकड़ लिया, जोकि हत्या के बाद अपने मायके जा पहुंची थी।  

बीबी की भूमिका को लेकर जांच 

पुलिस के मुताबिक अभी मृतक इमरान की बीबी का उसकी हत्या में शामिल होने के पुख्ता सबूत नही मिले हैं, फिर भी हत्या के समय वह साथ थी। पुलिस के अनुसार बीबी को जैसे ही पता चला कि इमरान जेल से बाहर आ गया है तो उसने फिर से मेल-जोल बढ़ाया और पुरानी बात भुलाकर साथ में रहने का भरोसा दिलाया। इसके बाद साथ में रहने के लिए बीते दो दिन से इमरान को साथ में लेकर अलग-अलग इलाकों में किराए के कमरे देख रही थी। इसी दौरान   गुरुवार को उसके भाई समीर और उसके दोस्त नीतेश हत्या करने में कामयाब हो गए। ऐसे में पुलिस बीबी से सख्ती से पूछताछ कर रही है कि उसका हाथ हत्या की साजिश में है या नही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.